राज्य

UP Nagar Nigam Election: दिल्ली MCD चुनाव के बाद अब UP में AAP कैसे उड़ाएगी BJP की नींद

 नई दिल्ली 
दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करने क कवायद शुरू कर दी है। पार्टी के पदाधिकारियों का दावा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव और दिल्ली एमसीडी के चुनाव में मिली सफलता से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से उत्साहित हैं। नेताओं का दावा है कि पार्टी यूपी में सभी 17 नगर निगम सीटों पर महापौर का चुनाव लड़ेगी। इसके लिए पार्टी ने उम्मीदवारों के स्क्रीनिंग का काम भी शुरू कर दिया है। यूपी में नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी के लिए यह खतरे की घंटी है। 

महापौर के उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग शुरू आप के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा, 'एमसीडी चुनावों में लोगों ने आप को वोट देकर सत्ता में पहुंचाया। गुजरात में, हम अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सक्षम थे। पार्टी उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को गंभीरता से ले रही है।' इस बीच, पार्टी ने उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। 20 से 30 नवंबर के बीच, इसने यूपी भर में पार्टी कार्यकर्ताओं की 800 बैठकें आयोजित की थीं, और ऐसी और बैठकें आयोजित करने के लिए 77 पदाधिकारियों की नियुक्ति की थी, क्योंकि पार्टी "गंदगी हटाओ, झाडू लगाओ" अभियान के साथ नगर पंचायतों में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है।

 शिक्षा के बुनियादी ढांचे को लेकर योगी सरकार पर टारगेट आप अपने अभियान के तहत सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में "बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की कमी" को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रही है। उन्होंने कहा, ''आज तक आप की राज्य की राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की सभी कोशिशें विफल रही हैं। अब पार्टी निकाय चुनाव में अवसर देख रही है।' इस बीच, सत्तारूढ़ भाजपा, जो मार्च 2017 में राज्य में सत्ता में आई और इस साल मार्च में अपना दूसरा कार्यकाल जीता, ने भी निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। दिल्ली एमसीडी चुनाव का ट्रिक अपनाएगी आप दरअसल, दिल्ली में एमसीडी में शानदार सफलता और गुजरात चुनाव में पांच सीटें जीतने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) जोश से भरी हुई है। 

सूत्रों की माने तो यूपी के नगर निकाय चुनाव में आप उसी ट्रिक का इस्तेमाल करेगी जो उसने एमसीडी के चुनाव में आजमायी थी। इन दोनों चुनावों में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी अब नए जोश के साथ यूपी के नगर निकाय चुनाव में उतरेगी। आप के नेताओं की माने तो इन चुनावों में जीत मिलने से पार्टी के आत्मविश्वास में इजाफा हुआ है जो यूपी निकाय चुनाव में काम आएगा। गुजरात के प्रदर्शन से उत्साहित है पार्टी गुजरात के प्रदर्शन से उत्साहित है AAP यूपी में पार्टी के चुनाव प्रभारी सभाजीत सिंह ने कहा कि, ''2017 में हुए निगम चुनाव में जहां बीजेपी के पास 181 सीटें थीं, वहां आप ने सिर्फ 49 सीटें जीती थीं। इस बार हमारे पास तीन गुना सीटें हैं। यह हमारे लिए बंपर जीत है। गुजरात में, जहां हमने पांच सीटें जीतीं, आप के उम्मीदवार 35 सीटों पर दूसरे स्थान पर रहे। यह देखते हुए हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि गुजरात भाजपा का आधार है और नरेंद्र मोदी और अमित शाह का गढ़ है।''

 बीजेपी का दावा- यूपी में चलेगा केवल योगी मॉडल निकाय चुनावों के पार्टी के राज्य प्रभारी सभाजीत सिंह ने कहा कि इस तरह यह राज्य में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में सभी महापौर सीटों, नगर निकायों के वार्डों और नगर पंचायत सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगा। आम आदमी पार्टी की यूपी में उपस्थिति को लेकर बीजेपी के नेताओं का दावा है कि चुनाव लड़ना सबका अधिकार है लेकिन यूपी में आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है। यहां की जनता उनको पूरी तरह से नकार देगी। बीजेपी के प्रवक्ता अवनीश त्यागी कहते हैं कि, " चुनाव लड़ना सबका अधिकार है। लेकिन यूपी में योगी मॉडल को जनता पूरी तरह स्वीकार कर चुकी है। यहां किसी और का मॉडल नहीं चलेगा। यूपी की जनता उनको पूरी तरह से नकार देगी।''
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button