जबलपुरमध्य प्रदेश

15 अगस्त की तैयारियों के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी

सौपे गये दयित्वों को समय पर पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेः-कलेक्टर

 सिंगरौली
स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का जिला स्तरीय मुख्य समारोह राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित होगा। समारोंह की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर अरूण परमार  ने विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे। जिसके तहत प्रभात फेरी  रैली का दायत्वि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बैढ़न  को सौपा गया है। उनके मार्गदर्शन में प्रातः 7:30 बजे गत वर्षों भाति निकाली जायेगी। जिसमें समस्त शासकीय अशासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षण संस्था, अधिकारी , कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिक भाग लेंगे। बच्चों के साथ संस्था प्रमुख व शिक्षक साथ रहें। प्रभात फेरी समापन उपरांत प्रातः 8:45 बजे समस्त छात्र-छात्राएं राजमाता चून कुमारी स्टेडियम, बैढ़न में सुनिश्चित स्थान ग्रहण कर लें । मुख्य ’कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होगा।

समारोंह स्थल  स्टेडियम के अंदर एवं बाहर चारों तरह सफाई कराये जाने का दायित्व आयुक्त नगर पालिक निगम सिंगरौली को सौपा गया है।  साथ  चूना डालने का कार्य 13 अगस्त 2023 तक  पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। मंच में बैठक हेतु कुर्सियां, सोफा, टेन्ट आदि की व्यवस्था तथा संदेश वाचन हेतु माईक एवं माईक स्टैण्ड की व्यवस्था तथा साथ ही फूल माला, गमलों की व्यवस्था के अतिरिक्त स्टेडियम में फायर बिग्रेड एवं पानी की व्यवस्था दायित्व भी आयुक्त नगर निगम को सौपा गया है। इसके साथ समारोंह स्थल में  सतत विद्युत प्रवाह हेतु अधीक्षण यंत्री म०प्र०वि० मण्डल सिंगरौली दायित्व सौपा गया।  बिजली के न होने पर वैकल्पिक व्यवस्था जेनरेटर की व्यवस्था आयुक्त नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा कराई जायेगी। 15 अगस्त 2023 स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रमों की उद्घोषणा हेतु बी.के शर्मा पी.आर.ओ. जिला सिंगरौली चर्चानुसार 04 उद्घोषकों का चिह्नांकन कर समक्ष में अवगत करायेंगे। जिसके उपरांत 2 उद्घोषकों का अंतिम चिह्मंकन किया जायेगा। जिनके द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में उद्घोषक के दायित्व का क्रियान्वयन करते ये कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया जायेगा ।

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्गदर्शन में जिला पुलिस बल, एस. ए. एफ., सी.आई.एस.एफ., होमगार्ड, का रिहर्सल आशीष तिवारी, रक्षित निरीक्षक जिला सिंगरौली द्वारा कराया जायेगा। अंतिम रिहर्सल दिनांक 13.08.2023 को सुबह 09ः00 बजे होगा। परेड बैण्ड की व्यवस्था उच्च क्वालिटी की होगी, जिसकी व्यवस्था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा किया जायेगा। सी.आई.एस.एफ. के द्वारा परेड बैंड बजाया जायेगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम मिनट टू मिनट का होगा। परेड निरीक्षण के लिये वाहन की व्यवस्था अच्छी हालत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली करायेगें। डॉक्टर की टीम तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था सी.एम.एच.ओ. सिंगरौली द्वारा की जायेगीं।

महिला बाल विकास अधिकारी सिंगरौली गुब्बारा की व्यवस्था कर ध्वजारोहण पश्चात मुख्य अतिथि को उपलब्ध करायेगें। मंच की साज सज्जा, रंगोली आदि की व्यवस्था दिनांक 13.08.2023 सुबह तक रिहर्सल के पूर्व तैयार कर लिया जाये, जिसकी जिम्मेदारी महिला बाल विकास सिंगरौली द्वारा की जायेगी। नया राष्ट्रीय ध्वज एवं डोरी उपसंचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग सिंगरौली द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी तथा ध्वज बांधने एवं उतारने की व्यवस्था आदि रक्षित निरीक्षक पुलिस सिंगरौली द्वारा की जायेगी। इसके साथ कलेक्टर द्वारा आयोजन संबंधी दायित्वो को अधिकारियो को सौप कर निर्देश दिये गये है कि सभी तैयारियो को समय पर पूर्ण कर अवगत कराया जाना सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button