मनोरंजन
वेब सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ का टीजर रिलीज
मुंबई
बॉलीवुड निर्देशक नीरज पांडे की आने वाली वेब सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ का टीजर रिलीज हो गया है। द फ्रीलांसर में मोहित रैना, अनुपम खेर और कश्मीरा परदेशी की मुख्य भूमिका है। इस सीरीज को नीरज पांडे और भाव धुलिया ने मिलकर निर्देशित किया है और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स ने इसे प्रोड्यूस किया है।
इस सीरीज में मोहित रैना फ्रीलांसर का रोल कर रहे हैं और अनुपम खेर एनालिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। इस सीरीज में सुशांत सिंह, जॉन कोकेन, गौरी बालाजी, नवनीत मलिक भी नजर आएंगे। इस सीरीज में एक जवान लड़की की कहानी है जो इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले सीरिया में फंस जाती है और वहां से बच निकलने की कोशिश करती है। यह सीरीज शिरिष थोरात की किताब ‘अ टिकट टू सीरिया : अ स्टोरी अबाउट द आईएसआईएस इन मालदीव्स’ पर आधारित है। यह सीरीज 01 सितंबर से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।