राज्य

भूस्खलन से धंस गया मकान, बिहार के 4 मजदूरों की मौत, मिलेगा मुआवजा

किशनगंज
 किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड स्थित बैरबन्ना निवासी चार युवकों की  नेपाल में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी युवक नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र फिकल में मजदूरी का काम करते थे. कार्य करने के दौरान ही पहाड़ खिसकने से चारों युवक भूस्खलन के मलबे में दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद नेपाल प्रशासन शवों को मलवे से निकालने में जुटी है. हालांकि, विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

मृतकों की पहचान बिहार के किशनगंज के तौसीब आलम, अजी मोदीन, मुजफ्फर आलम और अब्दुल आलम के रूप में हुई है. सभी की उम्र 20-25 साल के बीच बताई जा रही है. ये सभी भारतीय नागरिक हैं. घटना की सूचना के बाद युवकों के गांव बैरबान्ना में चीख पुकार मच गई.

जिला पुलिस कार्यालय इलम के पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार बासनेत ने बताया कि स्थानीय निवासी बिनोद श्रेष्ठ की जमीन को समतल करने के दौरान मिट्टी के टीले में दब जाने के कारण यह घटना हुई. इन सभी के शवों निकालने के बाद भारत लाए जाने की प्रक्रिया भी की जाएगी.

इस बीच दिघलबैंक के अंचलाधिकारी पीड़ित  परिजनों के पास पहुंचे. अंचलाधिकारी कहा मौत विदेश में हुई है इसलिए आपदा विभाग से बात हुई है. सभी पीड़ित परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button