बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, नामांकन 2 सितंबर से शुरू होगा
पटना
बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गयी और इसके साथ ही राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग के राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में पंचायत चुनाव-2021 की घोषणा की और चुनाव कार्यक्रमों को जारी किया।
उन्होंने बताया कि 8072 पंचायतों के 2,55,022 पदों के लिए चुनाव होगा। 6 करोड़ 38 लाख 94 हजार 737 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 3,35,80,487 पुरुष, 3,03,11,779 महिला मतदाता और 2471 अन्य मतदाता अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे। पंचायत चुनाव के तहत कुल छह पदों मुखिया के 8072, वार्ड सदस्य के 1,13,307, पंचायत समिति सदस्य के 11,104, जिला परिषद सदस्य के 1160, पंच के 1,13,307 व सरपंच के 8072 पदों के लिए चुनाव होगा।
उन्होंने आगे बताया कि पश्चिमी चंपारण का बेतिया प्रखंड संपूर्ण रुप से नगरपालिका में शामिल होने से पंचायत चुनाव वाले कुल प्रखंडों की संख्या 533 है। शिवहर के तरियानी, लखीसराय के सूर्यगढा, शेखपुरा के शेखपुरा, खगड़िया के परवत्ता, गोगरी, खगड़िया एवं अलौली का चुनाव जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के आधार पर दो चरण में निर्धारित है। इस कारण, कुल 540 प्रखंडों में चुनाव होंगे। चुनाव को लेकर 1,87,105 ईवीएम और 2,08,514 बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल होगा। राज्य में 1,13,891 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि राज्य के बाढ प्रभावित 28 जिलों में बाढ की स्थिति को देखते हुए पहले चरण में चुनाव कार्यक्रम नहीं रखा गया है। जबकि शेष सभी चरणों में सभी जिलों के प्रखंड शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण पंचायतों में नयी योजनाओं की स्वीकृति नहीं दी जाएगी जबकि पुराने स्वीकृत कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत परामर्शदात्री समिति के सदस्य पुराने कार्य करेंगे। उन्होंने पंचायतों में जारी शिक्षक नियोजन को लेकर कहा कि इस संबंध में शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी गयी है। उन्होंने कहा कि आयोग नियम व कानून के आधार पर कार्य करेगा।
पहले चरण का नामांकन 2 सितंबर से शुरू होगा
पहले चरण के चुनाव को लेकर 01 सितंबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत द्वारा सूचना का प्रकाशन किया जाएगा और 02 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होगा। इनमें कैमूर का कुदरा, रोहतास के दावथ, संझौली, गया के बेलागंज, खिजरसराय, नवादा के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-वंशी-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा एवं बांका के धोरैया प्रखंडों में चुनाव होगा।