ग्वालियरमध्य प्रदेश

आम आदमी पार्टी ने टीकमगढ़ निकाला रोड़ शो

टीकमगढ़

आम आदमी पार्टी द्वारा नगर टीकमगढ़ में आज सत्ता परिवर्तन बदलाब यात्रा का आयोजन श्रीमती रानी अग्रवाल जी (प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश एवं सिंगरौली महापौर) के तत्वाधान एवं जितेंद्र जैन क्रांतिकारी जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया ।

 जो नज़र बाग टीकमगढ़ से प्रारंभ होकर पपौरा चौराहा, कटरा बाजार, सिंधी धर्मशाला, अस्पताल चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुची। वहां पर कलेक्टर महोदय को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें जिसमें शहर में आ रही पीने के पानी की समस्या, वर्षा के जल भराव की समस्या, कुंडेश्वर रोड पर लगे स्ट्रीट लाइट को चालू करने की मांग,  विश्राम गृह टीकमगढ़ में ग्वालियर के राजा श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा की जगह शहीदे आजम भगत सिंह की मूर्ति की स्थापना एवं देश में व प्रदेश में पेट्रोल डीजल सिलेंडर एवं खाद्य पदार्थ के बर्तन बढ़ते हुए दामो को कम करने की मांग व आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति को सुधारने की को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश की प्रदेश अध्यक्षा एवं सिंहरौली महापौर  अमित भटनागर जी प्रदेश सचिव इन्द्रविक्रम सिंह जी संस्थापक सदस्य जितेन्द्र चौरसिया प्रदेश संयुक्त सचिब  प्रदेश दिलीप शर्मा जी लोकसभा प्रभारी आशीष खरे लोकसभा उपाध्यक्ष राजेश वंशकार लोकसभा संयुक्त सचिब गोपाल सिंह जी जिला अध्यक्ष निवाड़ी पुष्पेंद्र सिंह जी जिला अध्यक्ष छतरपुर  राजकुमार जैन  जिला अध्यक्ष व्यापार विंग सियाराम रजक पिछलावर्ग जिला अध्यक्ष  जिला सचिब रामधीन अहिरवार आप नेता वीरेंद्र बड़गया  रत्नेश पांडे  राजेन्द्र रजक नितिन कुमार जैन मंडल अध्यक्ष चंद प्रकाश विश्वकर्मा रामदीन अग्रवाल गोकुल विश्वकर्मा जाहर सिंह अनिल केवट आदि हजारो  कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button